औरंगाबाद: Dinanath Mouar जिले के दाऊदनगर थाना अंतर्गत मूसेपुर खैरा गांव के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, मृतक की पहचान दाउदनगर थाने में पदस्थापित 29 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ने के क्रम में यह दुर्घटना हुई है. मृतक सिपाही भोजपुर जिले के आरा के सरैया थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव के निवासी बताया जा रहा हैं. जो दाउदनगर थाने में पदस्थापित थे. उनकी ड्यूटी सिपहां चेक पोस्ट से नहर वाले रास्ते में अवैध खनन को रोकने के लिए लगाई गई थी. इसी दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ने के क्रम में मूसेपुर खैरा के पास यह घटना घटी है.
बताया जाता है पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया. मूसेपुर खैरा के पास सिपाही ने वाहन से उतरकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रैक्टर ने धक्का मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के 112 की टीम ने घटना स्थल से घायल जवान को उठाकर दाउदनगर के निजी हॉस्पिटल अरविंद हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिस व्यक्ति के ट्रैक्टर से यह घटना हुई है, उसकी पहचान कर ली गई है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ट्रैक्टर को भी जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है.