जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर में कल मतदान होना है. इससे पूर्व शहर में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं, जो दर्शा रहा है कि भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जमशेदपुर पुलिस कितनी मुश्तैद है. आपको बता दें कि गुरुवार से ही शहर में अपराधी तांडव मचा रहे है. गुरुवार को जहां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने महिला से छिनताई और कदमा में अपराधकर्मी भोलू कुम्हार की चापड़ से मारकर हत्या कर दी, वहीं शुक्रवार को दिन के करीब पौने दो बजे के आसपास बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सोनारी थाना अंतर्गत एअरपोर्ट के समीप स्थित एमबी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर दो लाख नगदी और करीब 50 लाख के ज्वेलरी लूटकर चलते बने. जो दर्शा रहा है कि जमशेदपुर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर कितनी मुश्तैद है.
बताया जा रहा है कि बिना नम्बर के अपाची मोटरसाइकिल पर कार्बाइन लेकर तीन अपराधी ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे और हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे दो लाख और सोने चांदी के आभूषण लूटकर चलते बने. उधर घटना की सूचना मिलते ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए घटना पर चिंता जताई.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वैसे मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है. वैसे पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है साथ ही एक अपराधी की पहचान होने का दावा किया जा रहा है. घटना को लेकर कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है.