खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के बड़ागुंटिया पंचायत के कैदा गांव में बुधवार की शाम हुए वज्रपात से चार बैलों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी किसान सालुका पुरती, सिंगराय पूर्ति, जुरिया पूर्ति व मेचों कांडेयांग अपने बैलों को चरने के लिए छोड़ दिया था. वहीं बुधवार शाम को हुई आंधी- तूफान से सभी बैल गांव के इमली पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए. इस दौरान अचानक वज्रपात होने के कारण चारो बैलों की मौत हो गई.
विज्ञापन
इधर सूचना मिलते ही ग्रामीण मुण्डा अखलेश पूर्ति, बबलू कान्डेयांग, कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक मुन्डरी घटनास्थल पहुंचे और दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई. घटना के बाद किसानों में मायूसी छा गयी है.
विज्ञापन