खरसावां: मंगलवार देर शाम करीब 5:00 बजे के आसपास खरसावां- सीनी मुख्य मार्ग पर मोसोडीह चौक के समीप तेज रफ्तार साईरथ बस ने मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी को रौंद दिया. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सीनी पुलिस के सहयोग से घायल रेलकर्मी को अस्पताल भिजवाया. उधर घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सीनी के रेगुडीह निवासी सह रेलकर्मी प्रदीप कुमार महतो (50) सीनी रेलवे क्वार्टर में रहकर सीनी में डयूटी करता था. मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अपने होंडा सीडी-110 डीलक्स संख्या-जेएच 22 ई 2430 से सीनी में डयूटी कर सीनी- खरसावां मुख्य मार्ग से अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही बाइक चालक खरसावां के मोसोडीह चौक पहुचां वैसे ही चक्रधरपुर से खरसावां- सीनी होकर कटिंग जा रही तेज रफ्तार साईरथ बस संख्या-जेएच 22 एफ 3068 ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके पर फरार हो गया. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा- तफरी मच गई. दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे बाद सड़क पर घायल पड़े रेलकर्मी प्रदीप कुमार महतो को बस पर सवार लोगों और सीनी पुलिस के सहयोग से एंबुलेस बुलाकर सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में रेलकर्मी प्रदीप कुमार महतो बाया पैर फैक्चर हो गया है. कमर में भी गंभीर चौट लगी है. रेलकमी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दूसरी ओर सीनी पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और साईरथ बस को अपने साथ ले गई. दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक खरसावां- सीनी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.