सोनुआ/ Jayant Pramanik: सोनुआ के युवा समाजसेवी सह पोटकासाय में अब ग्रामीणों को पानी को किल्लत नही होगी. गांव में कई महीनों के खराब चापाकल को अमित महतो ने ठीक करा दिया है. ग्रामीण विजय सिंह जामुदा ने बताया कि सोनुआ प्रखण्ड के बारी पंचायत अंतर्गत खोङीमाटी गाँव के पोटकासाय स्थित सरकारी नल पिछले छह महीनों से खराब है जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था. इस तप्ती गर्मी में महिलाओं को पीने का पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता हैं और शुद्ध पेयजल की काफी समस्या हो रही हैं.
कोई जनप्रतिनिधि इस सम्बंध में ध्यान नहीं दे रहें हैं और चुनाव में सिर्फ वोट मांगने आ जाते हैं.
सिंहभूम लोकसभा चुनाव के वज़ह से सरकारी नल विभाग बंद था और ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना भी जरूरी था. अतः अमित महतो ने धनराशि सहयोग करने हुए सरकारी नल को जनहित में तुरंत दो दिनों के अंदर बनवाया. ग्रामीण अमित महतो के इस पुनीत कार्य के लिए काफी खुश हैं और पेयजल का लाभ हर्षोल्लास के साथ ले रहें हैं.
अमित ने बताया कि उन्हें खुशी है कि वे किसी अपनों के काम आ सका और आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे. युवाओं को सामाजिक और राजनीति में सकारात्मक सोंच के साथ आगे आना होगा तभी क्षेत्र का विकास हो सकता हैं.