औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में यातायात के साधनों के अभाव का असर वोटिंग पर पड़ा. इस वजह से औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में लंगुराही पहाड़ के दुर्गम जंगली इलाके के ढकपहरी गांव के मात्र चार वोटर ही 12 किलो मीटर की दूरी तय कर अपने बूथ पर पहुंच वोट डाला क्योंकी इनका बूथ इनके गांव से करीब 12 किमी. दूर है और औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में ऐसा कई गांव है जिसकी गांव से बूथ की दूरी काफी है.
यह बूथ मदनपुर के राजकीय मध्य विद्यालय छालीदोहर- सड़ियार में स्थित है, जिसका बूथ नंबर 367 है. अति नक्सल प्रभावित इस इलाके में सीआरपीएफ का कैंप है और कैंप तक जाने के लिए सड़क भी नक्सल ऑपरेशन को संचालित करने के उदेश्य को पूरा करने के लिए ही बनी है. इस रास्ते में पड़ने वाले लंगुराही, पचरुखिया, ढ़कपहरी एवं अन्य गांवों के लोग इसी रास्ते का आवागमन के लिए इस्तेमाल करते है.
इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हुए गांव के सैकड़ों वोटर में से महज चार वोटर 12 किमी. की दूरी पैदल तय कर बूथ पर आए और लोकतंत्र के मतदान के महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वहन किया.