खरसावां : पूर्व मंत्री एनोस एक्का की नेतृत्व वाली झारखंड पार्टी ने खूंटी लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. झारखंड पार्टी ने इस बार खूंटी से अल्पसंख्यक ईसाई समाज से महिला को अपना प्रत्याशी बनाया है. अपर्णा हंस इस बार झारखंड पार्टी के टिकट से खूंटी लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लडेगी. खूंटी से अपना हंस को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने की है.
अपर्णा हंस विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई है. साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती है. अपर्णा हंस ऑल चर्च खूंटी की सह सचिव के अलावे खूंटी हॉकी संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है. खूंटी लोस क्षेत्र में झापा का बड़ा जनाधार है. वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में खूंटी लोस क्षेत्र में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी. 2014 के लोस चुनाव में झापा के एनोस एक्का ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर थे. जबकि जीत बीजेपी के कड़िया मुंडा ने जीत दर्ज की थी. 2014 के लोस चुनाव में झापा के एनोस एक्का को 25 फीसदी मत (176137 वोट) मिले थे.
इसी तरह 2019 के लोक सभा चुनाव में भी झारखंड पार्टी के प्रत्याशी ने अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई थी. झारखंड पार्टी का खूंटी लोस क्षेत्र के कोलेबिरा और सिमडेगा विस में अच्छा पकड़ रहा है. झारखंड पार्टी लोस चुनाव के जरिए विधान सभा चुनाव का मैदान भी तैयार करने की तैयारी में है. झापा प्रत्याशी अपर्णा हंस ईसाई समुदाय से है. खूंटी लोस क्षेत्र में ईसाई मतदाताओं की संख्या करीब 27 फीसदी है. झापा की नजर यहां के ईसाई मतदाताओं के ऊपर है. कांग्रेस व बीजेपी ने इस बार भी यहां से मुंडा समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. झापा यहां त्रिकोणीय मुकाबला बनाने का प्रयास करेगी.