खरसावां: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी लोकसभा क्षेत्र से “इंडिया” गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और एनडीए उम्मीदवार के रूप में अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. कालीचरण मुंडा खूंटी स्थित पतरा मैदान (डीएवी स्कूल) से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस दौरान कांग्रेस, झामुमो समेत “इंडिया” गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे.
इधर सोमवार को खरसावां राजवाड़ी परिसर में भाजपा की विस स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बताया गया कि खूंटी से पार्टी प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान खूंटी में आयोजित रोड शो व सभा में खरसावां के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.