औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : आज लोक आस्था के महापर्व छठ का दुसरा दिन है और सभी व्रती खरना की तैयारी कर चुके हैं. सुर्यनगरी देव में भी छठव्रतियों द्वारा खरना किया जा रहा है. जगह जगह पर मिट्टी के चुल्हे पर आम की लकड़ी की आग से पीतल के पात्र में गुड़ और दुध से मिश्रित खीर बनते दिखाई पड़ रहे हैं.
विज्ञापन
इसी प्रसाद को ग्रहण कर व्रती तीन दिनो का निर्जला उपवास रखेगी. गौरतलब है कि औरंगाबाद के सुर्यनगरी देव में खरना का अलग महत्व है तभी 5 लाख से भी ज्यादा श्रद्वालु यहां पहुंचते हैं और भगवान सुर्य की उपासना करते है और मनोवांछित फल पाते हैं.
विज्ञापन