राजनगर/ Pitambar Soy लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव आयोग लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार एवं अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा ने राजनगर के सिजुलता स्थित जेजे एक्सट्रशन कम्पनी में वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर प्रबंधक व कर्मचारियों संग बैठक की.
दोनों अधिकारियों ने कम्पनी प्रबंधन को निर्देश दिया कि मतदान के दिन सभी मतदाताओं को बिना वेतन काटौती किए छूट्टी देना सुनिश्चित करें. यदि ऐसा नहीं करने करते हैं तो कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भारत निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है. बीडीओ सीओ ने कहा कि यह निर्देश हर कंपनियां अथवा संस्थान के लिए है. जहां कर्मचारी काम करते हैं.