जमशेदपुर : झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह शुक्रवार को जमशेदपुर के कुंडू हाउस में संपन्न हुआ. समारोह के दौरान जहां हर्ष और उल्लास का माहौल रहा वही इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय भी अस्तित्व में आए हैं. इसमें प्रमुख रूप से जेजेडब्ल्यूए के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा की सोच के अनुरूप एसोसिएशन न सिर्फ पत्रकार संगठन का काम करेगा बल्कि पत्रकारों के हितार्थ एक पत्रकार कोष का भी गठन करेगा जिसे पत्रकारों के हित में प्रयोग में लाया जाएगा.
इसके साथ-साथ झारखण्ड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एक समाचार एजेंसी कि भी स्थापना निकट भविष्य में करेगा, बहुत जल्द क्रियान्वित होने वाली इस समाचार एजेंसी का सब्सक्रिप्शन निशुल्क रहेगा इस समाचार एजेंसी की स्थापना का मकसद झारखंड जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार साथियों को स्वालंबी बनाना है और उन्हें सबलता देनी है. इसको लेकर आगामी 30 मई के दिन जिस दिन देश का पहला हिन्दी अखबार ‘उदंत मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ था.
गौरतलब है कि इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. संरक्षक सह सम्पादक संजय मिश्रा, संरक्षक डॉक्टर ए के लाल, राकेश मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, अनिमेष अंबस्ट लोकप्रिय क्राइम रिपोर्टर और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा को बनाया गया है. समिति चयन हेतु बैठक आगामी 2 अप्रैल को जमशेदपुर में होंगी. इस बैठक में नवचयनित जिला अध्यक्ष आनंद सिंह को जिला कमिटी विस्तार भी करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur