गया/ Pradeep Ranjan देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज कई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है. इसी के तहत रांची- वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को भी आज पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रांची से खुलने के बाद बिहार के गया जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन पहुंची.
जहां बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार व सांसद विजय मांझी द्वारा ट्रेन का स्वागत किया गया. वहीं कुछ देरी तक रुकने के बाद मंत्री और सांसद ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान सैकड़ों यात्री मौजूद थे. जो वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
देखें video
वही सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कई बड़ी योजनाओं का स्वागत किया गया है. इसी के तहत रांची- वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की भी सौगात दी गई है. आने वाले दिनों में यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्य की ओर जाने में सहूलित होगी. गया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है, यहां सालों भर देसी- विदेशी यात्री आते हैं, ऐसे में यह वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को काफी सहूलियत देगी.
बाइट
डॉ. प्रेम कुमार, सहकारिता मंत्री