गम्हारिया : छोटा गम्हरिया में दो दिवसीय हिंदयार गुस्टी पीढ़ी पूजा का रविवार को समापन हो गया. इसमें छोटा गम्हरिया, मुसरीकुदर एवं उपरबेड़ा के पांच हजार से अधिक हिंदयार गुस्टी के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इस दौरान इष्ट देवता गराम बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई. इसके बाद पूर्वजों को याद कर नमन किया गया. अंतिम दिन रविवार को मिलित भोज और कुड़माली सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया गया.
हिंदयार गुस्टी के सुब्रतो महतो व चंद्रनाथ महतो ने बताया कि 58 साल बाद हिंदयार बंशज एकत्रित होकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान झूमर संगीत सम्राट गदाधर महतो एंड टीम ने एक से बढ़कर एक समाज से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इसे सफल बनाने में मोतीलाल महतो, देवेन्द्र नाथ महतो, महादेव महतो, रंजीत महतो, कैलाश महतो, नारायण महतो, संजीव महतो, जन्मंजय महतो, राजेश महतो आदि का योगदान रहा.