गम्हरिया: नव नियुक्त सीओ कमल किशोर ने सोमवार को निवर्तमान सीओ गिरेन्द्र टूटी से पदभार ग्रहण कर लिया. बता दें कि बीते 23 फरवरी को दोनों सीओ का तबादला हुआ था. कमल किशोर इससे पूर्व कोडरमा सदर सीओ के पद पर पदस्थापित थे. वहीं उनका स्थान अब गिरेन्द्र टूटी लेंगे. श्री टूटी को आनन- फानन में हटाया गया है. वे महज तीन महीने ही यहां सेवा दे सके.
विज्ञापन
इधर पदभार ग्रहण करते ही कमल किशोर ने अपना विजन साफ करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में दलाली प्रथा पर अंकुश लगाना और सरकारी जमीनो की खरीद- बिक्री पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय आने वालों के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
विज्ञापन