लातेहार : 10 लाख के इनामी जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर परहिया अपने सहयोगी के साथ लातेहार पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा” से प्रभावित होकर जोनल कमांडर मनोहर परहिया उर्फ विमलेश परहिया और दीपक कुमार भुईयाँ उर्फ कुन्दन जी ने जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, लातेहार एसपी अंजनी अंजन, समादेष्टा रविशंकर मिश्रा, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अभिनव आनन्द, विनोद कुमार कनौजिया और रंधीर कुमार झा के समक्ष सरेडर किया.
मनोहर जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र स्थित अम्बाटीकर का रहने वाला है. साल 2004 में अपने गाँव के साथियों के साथ उसने भाकपा माओवादी संगठन ज्वाइन किया था. इसके बाद साल 2010 में भाकपा माओवादी संगठन को छोड़ कर 2011 में जेजेएमपी संगठन में शामिल हुआ. साल 2012 में उसे सबजोनल कमांडर बनाया गया. इसी बीच जोनल कमांडर रहे उपेन्द्र सिंह खेरवार ने सा 2018 में सरेंडर कर दिया जिसके बाद मनोहर को जोनल कमांडर के पद पर नियुक्त किया गया. मनोहर पहाडिया पर लातेहार पलामू के विभिन्न थाना में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.