अररिया : बिहार में हथियारबंद अपराधी आये दिन बैंक को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला अररिया के नरपतगंज का है. जहां चार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी है. बैंक के दो कर्मी को गोली लगने की खबर है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पैसे लूटकर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाकी बचे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंधन बैंक के कर्मी मुख्य शाखा से पैसे लेकर नरपतगंज के पलासी शाखा जा रहे थे. इसी क्रम में फारबिसगंज-नरपतगंज के एनएच 57 पर दो बाइक पर चार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने फायरिंग भी की है, जिसमें दो बैंक कर्मी को गोली लगी है. लूट की सूचना पाकर फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये.