डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक से दिल्ली से गायब हो गए हैं. इधर राजधानी रांची में मुख्यमंत्री आवास और गवर्नर हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे रांची को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इधर राज्य के अलग-अलग जिलों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. इस बीच खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बॉडीगार्ड और ड्राइवर को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. खबर यह भी आ रही है, कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. अपुष्ट खबरों की अगर मन तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में है. इन सब के बीच अफवाहों और अटकलें का बाजार गर्म है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार देर शाम विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए थे. सोमवार की सुबह से ही मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास और झारखंड भवन में ईडी ने दबिश दी है. खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली के ठिकानों पर ईडी कार्रवाई कर रही है. इस बीच अचानक से मुख्यमंत्री के गायब हो जाने से अफवाहों का बाजार गर्म है.
सत्ताधारी दल के सभी विधायक सीएम आवास पहुंच रहे हैं. जेएमएम ने ईडी की कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अपने तमाम कांग्रेसी मंत्री और विधायकों को रांची पहुंचने का निर्देश दिया है.