आदित्यपुर: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के अनोखे खेल का खुलासा हुआ है. जहां रविवार को विपणन अधिकारी के औचक निरीक्षण में पाया गया कि दुकान का लाइसेंस कहीं और के लिए निर्गत है पाया कहीं और गया. इतना ही नहीं कैमरा देखते ही डीलर भाग खड़ा हुआ.
दरसल आदित्यपुर के बंता नगर के एड्रेस पर एसएस महिला स्वावलंबन समिति के नाम से जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस आवंटित है. विभागीय जांच में यह दुकान रिक्शा कॉलोनी में पाया गया. जहां न तराजू मिला ना किसी प्रकार का स्टॉक रजिस्टर, ना ही कोई आदमी और ना ही दुकान में किसी प्रकार का स्टॉक का माल मिला. विपणन पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दुकान को जल्द से जल्द सस्पेंड कर दिया जाएगा. आपको बता दे कि बीते 13 जनवरी को कांग्रेसी नेता मुकेश श्रीवास्तव ने राशन दुकानदारों की मनमानी एवं भ्रष्टाचार की शिकायत विपणन पदाधिकारी से की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि डीलर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. कार्रवाई होती है या महज खानापूर्ति होकर रह जाती है. वैसे इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जिले में सरकारी खाद्यान्न को लेकर बड़ा खेल चल रहा है जिसमें विभाग के अधिकारियों कर्मियों से लेकर डीलरों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसे विभाग के इस कार्रवाई से पीएडीएस डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है.