चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : चौका के बेड़ादा होली क्रॉस स्कूल में एनुअल स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए. सुखराम हेंब्रम का बच्चों द्वारा भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान सुखराम हेंब्रम को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने एसडीएम गिरिजा शंकर महतो के साथ एनुअल स्पोर्ट डे का उद्घाटन किया.
मौके पर विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इस दौरान जिला परिषद ज्योति लाल बेसरा, सिस्टर टिना, प्रतिनिधि अभिभावक सुशेन माझी, हाड़ीराम सोरेन , जेसीएम छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर हांसदा, बुद्धेश्वर गोप ,जगदीश मार्डी, प्रहलाद डे, और मंच में ढेर सारे शिक्षक, शिक्षिका और अभिभावक गण उपस्थित थे.