रांची: झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से राज्य के 11 प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया गया है. इसके तहत पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे कई आईएसएस अधिकारियों की पोस्टिंग और कई पदाधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी रांची दीपक कुमार दुबे को प्रमोट करते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गिरिडीह के बनाया गया है, वहीं उत्कर्ष कुमार को रांची सदर एसडीओ बनाया गया है. श्री कुमार 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अनुमंडल पदाधिकारी चास, (बोकारो) के पद पर पदास्थापित दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को प्रमोट करते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद (लोहरदगा) बनाया गया है. उनकी जगह 2021 बैच के ही आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को चास एसडीओ बनाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा के पद पर पदस्थापित संदीप कुमार मीणा को प्रमोट करते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि प्रतीक्षारत श्रीमती रिया सिंह को कोडरमा का एसडीओ नियुक्त किया गया है. इसी कड़ी में प्रतिस्थापन के लिए प्रतीक्षारत श्रीमती शताब्दी मजूमदार को परियोजना निदेशक समकेतिक जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. आशीष गंगवार को हुसैनाबाद एसडीओ, विस्पुते श्रीकांत यशवंत को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण खूंटी, सन्नी राज को अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया (चतरा) और, अनिमेष रंजन को अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.