भागलपुर (Ranjan Kumar) जिले के सन्होला थाना क्षेत्र के करहरिया- भूरिया के बीच स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वासपुर निवासी चुनचुन शाह के 40 वर्षीय पुत्र रवि लाल शाह के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक कुंदन कुमार को ईलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.
सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार से धोरैया से सन्हौला की तरफ जा रहा था, इसी दौरान धोरैया की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंदन कुमार को आनन- फानन में सन्हौला रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बाजार गए थे लौट के क्रम में यह घटना घटित हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.