सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : काशी साहू महाविद्यालय के तत्वावधान में दुगनी तीरंदाजी अकादमी में आयोजित दो दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2023 का समापन हुआ. इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सह महाविद्यालय संस्थापक परिवार के राजेश साहू एवं विशिष्ट कोल्हन विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राजेंद्र भारती उपस्थित रहे. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश साहू ने कहा कि तीरंदाजी अकादमी दुगनी से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकले हैं. और देश-विदेश में इस क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं. आज की प्रतियोगिता से भी यही अपेक्षा है.
राजेश साहू ने कहा कि काशी साहू महाविद्यालय और तीरंदाजी अकादमी दुगनी द्वारा आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता काफी सराहनीय है. इससे प्रतिभाओं को उभरने का विशेष मंच मिला है. उन्होंने ऐसे कार्यों के लिए हर संभव सहयोग करने की घोषणा की. स्वागत भाषण देते हुए काशी साहू कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. काशी साहू महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रोफेसर आनंद मिंज ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 महाविद्यालय ने भाग लिया. जिसमें रिकर्व प्रतियोगिता तथा कंपाउंड प्रतियोगिता एवं इंडियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
समापन पर उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता तीरंदाजों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही विजेता खिलाड़ियों का चयन कोल्हान यूनिवर्सिटी आर्चरी टीम के लिए किया गया. इस मौके पर मंच का संचालन प्रो लालती तिर्की एवं प्रो प्रकाश कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक कर्ता बीएस राव और सहायक निर्णायक कर्ता रहे। टाटा टाटा कॉलेज चाईबासा प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बना. जबकि मेजबान काशी साहू कॉलेज सरायकेला प्रतियोगिता का उपविजेता रहा.
कार्यक्रम में प्रतिभागी महाविद्यालय के खेल प्रभारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ बीके सिन्हा, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ विनीता उरांव, प्रो मनोज महतो, डॉ गुलशन कुमार, डॉ प्रकाश सरकार, जय प्रकाश नारायण, प्रभाकर महतो, पवन कुमार, संजय उरांव, भूपति देवगम एवं सुष्मिता सिंहदेव सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित रहे.