खरसावां: आगामी 1 जनवरी 2024 को मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को पथ निरीक्षण भवन खरसावां में आजसू की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक विधानसभा प्रभारी सह आजसू नेता संजय जारिका की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में खरसावां शहीद दिवस को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया.
साथ ही पारंपरिक तरीके से शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा ने कहा कि शहीद स्थल संकल्प लेने एवं प्रेरणा का केन्द्र है. समाधि कि पवित्रता को बनाये रखना हम सबों का दायित्व बनता है. आजसू द्वारा खरसावां के वीर शहिदों को श्रद्वाजंलि पारंपरिक रीति- रिवाज के तहत दिया जाएगा. नेता व कार्यकर्ता उपवास रखकर शहीदों को श्रद्वाजंलि देगे. श्री जारिका ने कहा कि झारखंड के शहीदों का सपना आज भी अधूरा है. उनके सपनों को साकार करने के लिए आजसू पार्टी संकल्पित है. उन्होने कहा कि अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर खरसावां में 1 जनवरी 1948 को हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्वाजंलि देने के लिए आजसू के सुप्रिमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो सहित पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के खरसावां पहुचने की संभावना है. इस दौरान खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों के परिजर्नो को सरकारी स्तर पर सम्मानित करने की मांग की गई.
वही जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता में सबकी सहभागिता जरूरी है. आपसी रंजिश को भुलाकर एकजुटता के साथ खरसावां शहीद दिवस मनाने की जरूरत है. इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य कुलदीप बोइपाई, आजसू एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, विस प्रभारी सह आजसू नेता संजय जारिका, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, गम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, खूंटपानी प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तांती, सचिव अभिषेक बानरा, छात्र संघ के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव महतो, ऋषि दास, पिंटू गोप, लालजी जारिका, अनिल कुमार डे, सूरज महतो, प्रेम महतो, बिमल कुमार महतो, सुशेन महतो आदि उपस्थित थे.