कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड के अरूवां पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू, बीडीओ साधुचरण एवं पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से जागरुक हो कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार झारखण्डवासियों के लिये रोटी-कपड़ा के बाद अब मकान के अधिकार को सुनिश्चित करने की ओर आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि सम्मानजनक जीवन जीने के लिए अबुआ आवास योजना के तहत आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान बनेगा. विधायक ने कहा कि लोगों को हक़-अधिकार से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पे खड़े आदमी तक पहुंचाना है. मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कल्याण मंच से बैंक से लिकेंज स्वीकृति पत्र, साईकिल वितरण का चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, योजना का प्रशस्ति पत्र, कृषकों को बीज आदि का वितरण किया गया.
इसके अलावा गोद भराई एवं बच्चों में अन्न प्रासन्न कराया गया. अतिथियों ने सभी स्टॉलों का मुआयना किया.मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, मांगीलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, समाजसेवी मुन्ना सोय महेश मिंज, अशोक महतो, प्रवीण सिंहदेव आदि उपस्थित थे.