भागलपुर/ Ranjan Kumar जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत सन्हौला- घोघा मार्ग पर महेशपुर गांव के समीप शुक्रवार देर रात दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच हुए टक्कर में दो सगे भाइयों की ईलाज के क्रम में मौत हो गई है, जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका भागलपुर जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज चल रहा है.


विज्ञापन
मृतकों में एमडी बदरुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र साकिब और 20 वर्षीय पुत्र एमडी रिजवान शामिल हैं, जबकि घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते हीमौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन- फानन में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबिक एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन