आदित्यपुर: शुक्रवार को जिला प्रशासन ने आदित्यपुर के बाबा कुटी छठ घाट को खतरनाक घोषित करते हुए उक्त स्थल पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है.
आदेश में बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान बाबा कुटी घाट को खतरनाक पाया गया है. उक्त स्थल में पानी की गहराई काफी है जिससे पूजा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है. यह घाट छठ व्रतियों ने अनुरूप नहीं है. छठ व्रतियों को उक्त स्थल में पूजा करना सुरक्षित प्रतीत नहीं होता जिस कारण इस घाट को प्रतिबंधित किया जाता है.
जिम्मेदार कौन ?
बता दें कि बाबाकुटी छठ घाट में नगर निगम की ओर से करीब 65 लाख की लागत से सीढ़ीनुमा छठ घाट का निर्माण कराया गया है, जिसका बिना उद्घाटन के जल समाधि हो चुका है. यूं कहें तो पूरी की पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. इसपर संज्ञान तक किसी ने नहीं लिया. तत्कालीन उपायुक्त अरवा राजकमल ने पिछले साल ही उक्त छठ घाट के जांच कराने की बात कही थी, मगर छठ के बाद सारी बातें हवा- हवाई बनकर रह गई. एकबार फिर से छठ महापर्व पर बाबाकुटी के छठ घाट को प्रशासन ने डेंजर जोन घोषित कर श्रद्धालुओं को मायूस किया है, वहीं असल गुनाहगारों को क्लीन चिट दे दिया है.