DESK सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के आकस्मिक निधन के बाद से सहारा समूह के निवेशकों को इस बात की चिंता सताने लगी थी कि सुब्रत रॉय के चले जाने के बाद उनके निवेश का क्या होगा. इसपर सेबी प्रमुख माधवी पुरी का बयान सामने आया है.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सेबी चीफ ने बताया कि किसी व्यक्ति के चले जाने से विवाद समाप्त नहीं हो गया है. सहारा प्रमुख सुब्रत राय के साथ कोई विवाद नहीं था. विवाद सहारा समूह के साथ था जो आज भी यथावत है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय के आदेशानुसार सत्यापन के पश्चात निवेशकों के धन लौटाने की प्रक्रिया जारी है जो आगे भी जारी रहेगी. इसके साथ ही निवेशकों के मन में उठ रहे कई सवालों के जवाब मिल गए हैं. वैसे सहारा- सीआरसी पोर्टल के जरिए भुगतान में हो रहे विलंब से निवेशकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.