कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर ग्राम में गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने दूसरे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसमें रतनपुर निवासी राकेश्वर मंडल घायल हो गए. जब तक राहगीर और ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे कि उससे पहले ही दूसरा मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल लेकर चलता बना.
तत्पश्चात वहां राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई एवं इसकी सूचना कांड्रा थाना और एंबुलेंस को दी गई. वहीं एंबुलेंस में तेल नहीं होने के कारण एंबुलेंस चालक ब्रेकडाउन का बहाना बनाकर एंबुलेंस लाने से मना कर दिया. तत्काल ग्रामीणों ने राह चलते ऑटो को रुकवा कर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया. वहीं कांड्रा पुलिस पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताते चले कि रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट द्वारा पहले आदित्यपुर, सरायकेला, कांड्रा एवं चौका मार्ग के बीच तीन एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराती थी. लेकिन कुछ महीना पहले से एक एंबुलेंस हटा दिया गया है और दो एंबुलेंस के भरोसे 60 किलोमीटर के दायरा को कवर करने में लगी है.