पाकुड़/ Rahul Das : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर स्थित निष्ठा कौशल केंद्र में शनिवार को स्टार एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान चयनित युवक–युवतियों को विभिन्न कम्पनियों की नियुक्ति पत्र श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह के हाथों वितरण किया गया. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और मुख्यमंन्त्री सारथी योजना के तहत केंद्र में युवक–युवतियों को विभिन्न उद्यमों की प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को रोजगार भी उपलब्ध कराई जा रही है.
कार्यक्रम में बेस्ट कारपोरेशन कम्पनी द्वारा 05 युवतियों को नियुक्तिपत्र दी गई वही सैलेब्रेटरी फैशन कम्पनी में 14 , कपिआर में 12 , जुबली टेक्स कम्पनी में 9 युवतियों को नियुक्ति पत्र दी गई. श्रम अधीक्षक ने बताया कि सभी छात्र नियोजनालय में निबंधित जरूर कराए.जिससे कि सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
सेंटर मैनेजर वसीम अख्तर ने कहा कि ग्रामीण युवाओ को कौशल विकास की प्रशिक्षण देकर स्वालम्बी बनाया जा रहा है.वही निष्ठा के नवल ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्र के युवतियां घर से बाहर नही निकल पाती थी पर आज निष्ठा कौशल केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल कर रही है.जो आने वाले भविष्य के लिए सुखद होगा.इस कार्यक्रम में सभी कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.