गम्हरिया/ Bipin Varshney प्रखंड के रापचा पंचायत अंतर्गत आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र बबलुनाथ सोरेन उपस्थित हुए. जिनको आजाद क्लब की ओर से शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.
वहीं फाइनल मैच के खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि बबलुनाथ सोरेन एवं अन्य अतिथियों ने सभी का परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा द्वारा 51वाँ दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 48 टीमों ने भाग लिया. जिसमें विजेता टीम एजेसी चौड़ा को प्रथम पुरस्कार 50 हजार, बिट्टू स्पोर्टिंग द्वितीय पुरस्कार 40 हजार, बीर बिरसा स्पोर्टिग अयोध्या तृतीय पुरस्कार 20 हजार, सागुन क्लब भोलाडीह चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार, एस एस सी बोरडीह पंचम पुरस्कार 12 हजार, डीकेएमसी षष्ठम पुरस्कार 12 हजार, पोदोगोरा एफसी सातवां पुरस्कार 12 हजार, सुनील स्पोर्टिंग अष्टम पुरस्कार 12 हजार नकद राशि अपने नाम की.
वहीं यूनिक स्पोर्ट्स वेयर कांड्रा के नीरज सिंह की ओर से हर प्रतियोगिता में मेन ऑफ द खिलाड़ी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं आजाद क्लब के द्वारा रेफरी वीरेन पाल, सुभाष महतो, सरकार सोरेन, दशरथ हांसदा, संको हेंब्रम, नृपराज सिंह देव, एवं कॉमेंटेटर संजय महतो, सिकंदर सोरेन, संतोष टुडू, सुनील मार्डी , नूनाराम हांसदा को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया.आपको बताते चले कि आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा द्वारा खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रायः इस तरह का आयोजन करते हैं. प्रतियोगिता में मुख्य रूप से झामुमो केन्द्रीय सदस्य रामदास टुडू,
20सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, सरायकेला जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, अमृत महतो, रापचा पंचायत मुखिया सुकमति मार्डी, अविनाश सोरेन, प्रखण्ड अध्यक्ष झामुमो युवा मोर्चा के अनिल सोरेन, बबलू प्रधान, राम महतो, लालबाबू महतो आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा के अध्यक्ष भोगान मांझी, उपाध्यक्ष बिक्रम हांसदा, सचिव सुजान हांसदा, सह सचिव गोरखा हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शिवचरण हांसदा, खेल सलाहकार पवनचंद्र हांसदा, खेल संयोजक सोनाराम मार्डी एवं क्लब के सदस्यों की फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका रहती है.