औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के अवैध शराब कारोबारी दुर्गापूजा को देखते हुए भारी मात्रा में शराब का स्टॉक करने में जुटे हुए है. वहीं औरंगाबाद पुलिस कप्तान शराब तस्करों के खिलाफ महा अभियान चलाकर नकेल कसने में जुटी हुई है.
इसी अभियान के तहत रविवार को औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. छापेमारी के दौरान 665 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. गौरतलब है कि आज औरंगाबाद पुलिस ने अपने पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार शराब तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे महा अभियान के दौरान मदनपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी, कि दलेलचक बघोरा गांव के पुराने खण्डहर में भारी मात्रा में गेहू के भूसे के अंदर छिपाकर स्प्रिट रखा हुआ है जिसको लेकर मदनपुर पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम की गठन करते हुए दलेलचक बघोरा गांव के पुरानी खण्डहर में औचक छापेमारी की. जिसमे 19 गैलेन कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है. इसकी मात्रा करीब 665 लीटर बतायी जा रही है, हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा लेकिन मदनपुर थाना की पुलिस माल जब्त कर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है.