पाकुड़/ Jitendra Das : संपूर्ण भारत में भ्रमण करते हुए बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा 12 जनवरी 2024 को रामलाल के जन्मभूमि में अयोध्या श्री राम लाला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या पहुंचेगी. इस रथ यात्रा का उद्देश्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देश के सभी हिंदू भाइयों को आमंत्रित करना है. देश भ्रमण के क्रम में शनिवार को शौर्य जागरण रथ पाकुड़ पहुंची.
पाकुड़ पहुंचते ही रथ भगतपाड़ा मंदिर,महाकाल मंदिर, दूधनाथ मंदिर होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंची जहां रथ का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. रथ में विराजमान साध्वी दीदी लाडली सरण को सम्पा साहा ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
सम्पा साहा ने बताया कि सभी महिलाएं इस ठाकुरबाड़ी मंदिर में एकत्रित होकर इस शौर्य जागरण रथ का भव्य स्वागत किया. इस ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के हम सभी साक्षी बना रहे हैं. यह परम सौभाग्य है. दीदी लाडली शरण ने अपने संबोधन में कहा कि रामलाल का भव्य मंदिर हिंदुओं के एक जुटता का आधार बनेगा .हम सभी को अपने बच्चों के अंदर देश धर्म के प्रति जागरूकता का भाव जागने की आवश्यकता है.
शैर्य जागरण यात्रा रथ में शामिल सदस्यों ने बताया कि पूरे झारखंड में शौर्य जागरण यात्रा रथ निकली गई है. रथ पाकुड़ जिले में प्रवेश की है. यह दुमका से आई है आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा है. झारखंड में शौर्य जागरण यात्रा रथ भ्रमण करते हुए लोगों को अयोध्या भगवान श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा में आने के लिए आमंत्रित किया. आकाश भगत, तपन ठाकुर, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित रहे.