सोनुआ/Jayant Pramanik कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की दर्जनों छात्राओं के वायरल फीवर से पीड़ित होने के बाद अब गुदड़ी प्रखण्ड के झारखण्ड बालिका आवासीय स्कूल की दर्जनों छात्राएँ भी वायरल फीवर के चपेट में आ गयी हैं.


विज्ञापन
गुदड़ी प्रखण्ड का झारखण्ड बालिका आवासीय स्कूल सोनुआ के बेगुना स्थित मॉडल स्कूल भवन में संचालित हो रहा है. आज इस स्कूल की 12 बीमार छात्राओं को सोनुआ अस्पताल में ईलाज के लिये लाया गया. इसमें से एक छात्रा के शरीर में खिंचाव हो रहा था, उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिये चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.जबकि बाकी 11 छात्राओं को दवा देकर वापस स्कूल भेजा गया है.
video
Video Player
00:00
00:00

विज्ञापन