खरसावां: गढ़वा में चल रहे झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले में लातेहार को 4- 1 से पराजित कर सरायकेला- खरसावां जिला फुटबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. इसमें राजू लोहार के हैट्रिक गोल की अहम भूमिका रही. झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राजू लोहार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया है.
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल में गढ़वा जिला के रामकंडा मैदान में शुरू हुए मैच में पेनल्टी शूटआउट में एक गोल से पिछड़ने के बाद सरायकेला- खरसावां के युवा प्रतिभाओं ने मैदान में जमकर धमाल मचाया. सरायकेला- खरसावां के स्टार स्ट्राइकर राजू लोहार ने एक के बाद एक तीन हैट्रिक गोल दागे. जबकि प्रशिक्षण खिलाड़ी विशाल महतो ने एक गोल दागकर टीम के स्कोर को आगे कर दिया.
सरायकेला- खरसावां जिला का अगला मुकाबला 15 सितंबर को गोड्डा की टीम से होगी. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन सहित तमाम खेल प्रेमी एवं फुटबॉल खिलाड़ियों ने जिले की टीम को जीत की बधाई दी एवं आने वाले मैचो में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.