औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के माली थाना क्षेत्र के टोना एवं गोटीडीह गांव के बीच खेत में काम कर रहे एक किसान की हत्या उसके बेटे के सामने तीन की संख्या में रहे मनचले ने महज एक हजार रुपए बकाए को लेकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक किसान की पहचान गोटीडीह गांव निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार के रूप में की गई है.
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि वह अपने पिताजी के साथ खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान टोना गांव के लोग आए और मेरे पिता ने उसे बकाए पैसे की मांग की. इस दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी और तीन की संख्या में रहे लोग ने मेरे पिता को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. उसने यह भी बताया है कि पिता को बचाने के क्रम में उसकी भी पिटाई की गई. हल्ला- हंगामा सुन जब गोटीडीह के ग्रामीण जुटे तब तक सभी अपराधी फरार हो गए.
आनन- फानन में ग्रामीणों द्वारा विनय को इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक के पुत्र ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद माली थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गए है और मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
इधर इस संबंध में जब औरंगाबाद के एसपी हृदयकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक का विवाद आरोपी के साथ पूर्व से ही था और उसी विवाद के कारण चाकू मार कर हत्या की गई. एसपी ने बताया कि फिलहाल माली थानाध्यक्ष मामले की जानकारी प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं.