औरंगाबाद/ Dinanath Moura शहर में महिलाओं को 90 करोड़ कमाई का झांसा देकर क्राउड फंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया जब महिलाओं ने चिटफंड कम्पनी के संचालक सिकंदर को बंधक बना कर एसपी से मिलने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची.
वैसे एसपी और एसडीपीओ से मुलाकात नही हो सकी जिसके बाद भीड़ से ही किसी ने 112 नम्बर पर कॉल कर दिया और बताया कि हमलोगो ने एक जालसाज ठग को पकड़ा है जिसने ऑनलाइन मार्केट के नाम पर भोली- भाली जनता की गाढ़ी कमाई की ठगी कर ली है.
सूचना पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने संस्था के सिकंदर कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु टाउन थाना ले गयी है. वहीं क्राउड फंडिंग के संचालक सिकंदर ने बताया कि अमेरिकन कंपनी एनडीएस फ्लड क्लब नाम की पेपरलेस कंपनी है. जिसमे 2100 रुपए ऑनलाइन भुगतान कर टीम बनाई जाती है और निर्धारित टीम बनने के बाद जमाकर्ता को 22 डॉलर का भुगतान किया जाता है. उनके द्वारा कई लोगों को ऑनलाइन भुगतान भी किया गया है. अब डॉलर के चेंज होने से थोड़ी परेशानियां आई और उन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए आज सबों को बुलाया गया था, लेकिन इनलोगों द्वारा मुझे बंधक बनाकर मेरी मोबाइल छीन ली गई और स्कूटी भी जप्त कर लिया गया. फिलहाल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.
इधर ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि ज्यादा कमाने का झांसा देकर सिकंदर द्वारा करोड़ों रुपए आईडी बनाने के नाम पर लिया गया था, लेकिन वे अब अपने वायदे से मुकर रहे है और जिन लोगों की आईडी बनी भी है उन्हे फायदा नही हुआ. जिसके कारण जिन भी लोगों ने पैसा लगाया था, अब वो सभी लोग हमलोगो से पैसा वापस मांग रहे हैं. नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. स्थिति यह हो गई है हमलोग डर से अपनी स्कूटी को भी एक कमरे में बंद कर दी हूं नही तो वो लोग छीनने की लगातार धमकी दे रहे है. मोबाइल और बाइक संचालक ने मेंबर जोड़ने के एवज में दिया था पर उसकी किस्ती के मैसेज बार- बार आ रहे है. हमलोग गरीब है और इतनी किस्त कहां से भरेंगे.
इन सारी समस्याओं को लेकर जब बात करना चाहते थे तो उनसे मुलाकात ही नही होती थी, लेकिन महिलाओं ने उसे कार्यालय के समीप ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. अब यह देखना यह दिलचस्प होगा कि औरंगाबाद पुलिस लोगो को न्याय दिला पाती है, या सब हवा- हवाई बनकर दब जाती है.