सरायकेला / Pramod Singh, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के बीच बाइक सवारों की लापरवाही का एक नजारा सड़क दुर्घटना के रूप में शनिवार की देर शाम देखने को मिला. जब सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर संजय ग्राम के समीप एक की ओर से आ रहे दो बाइक सवार आपस में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए.


विज्ञापन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कांकड़ा गांव निवासी अनूप सुंडी और अनिल सुंडी कोलाबीरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने-अपने बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान बातचीत करते हुए लौटने क्रम में उन दोनों की बाइक संजय ग्राम के समीप आपस में टकरा गई. और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

विज्ञापन