चांडिल (Sumangal Kundu (Kebu) अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच द्वारा गुरुवार को रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ के आवास पर जाकर विस्थापितों पर हो रहे फर्जी केस में गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष द्वारा सांसद को बताया गया कि 26 जून 2023 को चांडिल डैम कार्यालय के गेट जाम के दौरान कार्यालय परिसर में मीडिया, पुलिसकर्मी तथा विस्थापितों की उपस्थिति में बरामद हुए बियर, शराब की बोतलें, गांजा पेड़ पर दिए गए आवेदन पर अभी तक कोई मुकदमा नहीं किया गया. इसके विपरीत विस्थापितों पर ही झूठा मुकदमा करके गिरफ्तारी किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पिछले 68 दिनों से विस्थापित अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं, और चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. विस्थापित अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और प्रशासन विस्थापितों के आवाज तथा आंदोलन को कुचलने का काम कर रहा है. प्रशासन विस्थापित गुरचरण साव को गिरफ्तार कर विस्थापितों को डराने का काम कर रही है. उन्होंने इसे विस्थापितों के साथ सरासर अन्याय करार देते हुए सांसद से इंसाफ की गुहार लगाई है.
मंच द्वारा बताया गया कि आज 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित इस घटना से दुखी हैं. अगर प्रशासन गुरुचरण साव को रिहा नहीं करती है, साथ ही अन्य विस्थापितों पर अत्याचार, फर्जी मुकदमा और गिरफ्तारी बंद नहीं करती है, तो आनेवाले दिनों में बहुत बड़ा जन आंदोलन होगा. सांसद को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मंच की ओर से चांडिल डैम मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.