सरायकेला / Pramod Singh, भाजपा नेता सह पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से बरसाती एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं कीटनाशक के छिड़काव की मांग की है.
पत्र में श्री चौधरी ने कहा है कि बरसात और गंदगी के कारण संक्रमण फैलने की आशंका है. वर्तमान में सदर अस्पताल में बरसाती बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. मच्छर काटने से डेंगू, मलेरिया, फलेरिया व वेक्टर जनित बीमारियां फैल रही हैं. भविष्य में इसका प्रकोप बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए समय रहते बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिवर्ष की तरह सघन सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं कीटनाशक छिड़काव करवाने की योजना बनाएं.
उन्होंने कहा है कि वर्तमान में ठोस कचरा निस्तारण प्लांट नहीं होने के कारण लगातार अखाड़ा साल श्मशान घाट नदी के किनारे गंदगी का अंबार लग गया है. नदी किनारे गंदगी फैलाना एनजीटी के नियमों के विपरीत है. अतः बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सघन सफाई अभियान, फॉगिंग ब्लीचिंग एवं कीटनाशक का छिड़काव नियमित करवाए एवं अखाड़ा साल श्मशान घाट के सामने पहले गंदगी के अंबार को साफ कराया जाये.