सरायकेला / Pramod Singh, सरायकेला नगर पंचायत का कार्यालय पूर्वाहन 11 बजे तक भी नहीं खुलता है. जिसकी शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक सह राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय में ताला लटकते हुए पाया. और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कुर्सियां खाली दिखीं. इस दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते हुए हैरान-परेशान लोगों से उन्होंने मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने टेलीफोन से मामले की सूचना मंत्री चंपाई सोरेन को दी.
मौके पर उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय की लापरवाह शैली की लगातार जन शिकायत मिल रही है. जिसे देखते हुए पूरे मामले को स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन के संज्ञान में लाया गया है. उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि पिछले नगर पंचायत के कार्यकाल की कार्यशैली नहीं बदली है. जिससे नगर पंचायत के निवासियों को अपने आवश्यक कार्य के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा है कि जनता के हित में समर्पित होकर कार्य नहीं करने की स्थिति में ऐसे अधिकारियों और सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय के कार्यशैली की शिकायत विभाग के सचिव से जल्द ही की जाएगी.
बाईट
सनंद आचार्य
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा शनिवार को सिटी मैनेजर सरायकेला कोर्ट के काम से गए हुए थे और अकाउंटेंट को उन्होंने ऑफिशियल कार्य से भेजे हुए थे.