सरायकेला : सरायकेला-खरसवां जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक सोमवार को जिला समाहरणालय कार्यालय सभागार में हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. बैठक में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुरेश धारी ने आदित्यपुर कांड्रा सरायकेला मुख्य सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि जिले में जनवरी से अब तक 105 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो चुकी है और दर्ज़नों घायल हो चुके हैं. आदित्यपुर कांड्रा सड़क का सर्विस रोड अधिक्रमित है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है.
सदस्यों ने मांग उठाई कि आदित्यपुर कांड्रा सरायकेला पूरी सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय ताकि ट्रैफ़िक सिस्टम पर निगरानी रहे. गांव-देहात से आने वाले दो पहिया वहन चालकों को बेवजह वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान न किया जाए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक को सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया. आरक्षी अधीक्षक नें दुर्गा पूजा के पहले उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान कर लेने की बात कही. उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी गंभीरता दिखाई एवं सर्विस रोड खाली कराने की बात कही.