जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के एमबीए विभाग में शनिवार को सावन महोत्सव “बरसो रे-ए सावन पर्व (हरित वातावरण के साथ चलो)” मनाया गया. यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी डॉ किश्वर आरा, डॉ दीपा शरण, डॉ अन्नपूर्णा झा, डॉ रत्ना मित्रा डॉ. नूपुर मिंज़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सावन माह पर्यावरण और धरती मां की हरियाली के महत्व को बताता है. पृथ्वी की सभी प्रजातियाँ इस महीने का बहुत आनंद लेती हैं. कार्यक्रम में 2021- 23 बैच एमबीए अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं को नए और अनूठे तरीके से गर्मजोशी से विदाई दी गई. कुलपति ने एमबीए की छात्राओं और संकाय सदस्यों के साथ मिलकर नमूने स्वरूप पौधारोपण द्वारा पर्यावरणीय संदेश दिया.
गणेश वंदना, समूह नृत्य, मेहंदी कला आदि सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अमृता, डॉ ग्लोरिया पूर्ति और डॉ सीएल अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम का समन्वय और संचालन एमबीए विभाग की डॉ श्वेता प्रसाद और डॉ केया बनर्जी ने किया.