कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले के कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में बीते रात से ही विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है. बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लोगों को पूरे दिन शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है.
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने के पीछे वजह जानने के लिए जब कनीय अभियंता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्रिड में चोरों द्वारा कुछ केबुल की चोरी कर ली गई है जिसे बदलने का कार्य जारी है और जल्द से जल्द कार्य को पूरा कर बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चालू कर दी जाएगी. जिन घरों में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए इनवर्टर लगे थे उनकी भी बैटरी ने दम तोड़ दिया है और पूरा क्षेत्र ब्लैक आउट हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से ही कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था चली आ रही है. दिन में 8 से 10 घंटे तक बिजली रानी के दर्शन नहीं होते हैं. अनियमित विद्युत आपूर्ति का खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ता है जो शुद्ध पेयजल के लिए पूरी तरह से भूमिगत जल पर निर्भर है.
स्थानीय लोगों ने कई बार अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत कनीय अभियंता से लेकर वरीय महाप्रबंधक तक को की, लेकिन कहीं से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया इससे लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है.