कांड्रा/ Bipin Varshney शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में जिला प्रशासन ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्कशॉप का आयोजन कर सीनियर कक्षाओं के बच्चों को लोकतांत्रिक व्यवस्था और मताधिकार के महत्व की जानकारी दी. भावी मतदाताओं को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के लिए जागरूक किया.
सरायकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा ने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समूची चुनावी प्रक्रिया एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और देश के नागरिकों को प्राप्त मताधिकार के बारे में बताया. वक्ताओं ने देश के निर्माण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को प्रेरित किया.
इसके पूर्व स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने जिला प्रशासन के सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया.मौके पर उपस्थित गम्हरिया प्रखंड के मास्टर ट्रेनर शंकर सतपति ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए वर्कशॉप का सुचारू रूप से संचालन किया. वर्कशॉप में स्कूल के वर्ग 8 से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं के सभी बच्चों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी लोकतांत्रिक मूल्यों और उनकी उपयोगिता को जाना.