औरंगाबाद : औरंगाबाद के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो अनवर आलम ने जिला स्वास्थ समिति कार्यालय में जिले के सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना, हेल्थ वैलनेस सेंटर, आशा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के सभी स्वास्थ संस्थानों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को उनका मानदेय अद्यतन कर दिया जाए. यदि प्रशासनिक एवं वित्तीय दृष्टिकोण से कोई समस्या नहीं हो तो; इसी प्रकार आशा कार्यकर्ताओं का इंसेंटिव अद्यतन रखने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक दवा डायग्नोस्टिक सेवाओं की बेहतरी एवं मानक के अनुरूप अस्पताल को संचालन कराने हेतु निर्देश दिया गया. यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिले ताकि किसी बीमार को इलाज में अस्पताल में पैसा खर्च नहीं करना पड़े.
बैठक में सदर अस्पताल औरंगाबाद एवं अनुमंडलीय अस्पताल, दाउदनगर के अस्पताल प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक सहित जिला स्वास्थ समिति के जिला लेखा प्रबंधक मो. अफरोज हैदर, डीसीएम आनंद प्रकाश, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, मूल्यांकन एवं अनुसंधान पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.