खरसावां : झारखंड पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक की प्रदेश स्तरीय कमेटी के आह्वान पर खरसावां में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों की सेवा स्थाई (नियमित ) करने, स्वयं सेवकों को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय दिया जाने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का समायोजन करने, वर्तमान सरकार में स्वयंसेवक से काम नहीं लिया जा रहा है, उन सभी को काम दिये जाने सहित कुल पांच मांगों को लेकर आगामी 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन स्वयंसेवक धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर खरसावां पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक के अध्यक्ष राजू प्रधान, सचिव बबलू हेम्ब्रम के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर जानकारी दी.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जिन्होंने विधानसभा चुनाव के समय महागठबंधन के सभी दलों ने चुनावी घोषणा में यह वादा किया था कि झारखंड में जितने भी संविदा कर्मी हैं, चाहे वह पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्य हों या रोजगार सेवक हों या पारा टीचर हों, कृषक मित्र, उर्जा मित्र, रसोईया ,संयोजीका हों या फिर किसी भी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर हों, सभी लोगों को स्थाई किया जाएगा पर अब झारखंड के सभी संविदा कर्मी और युवा ठगा महसूस कर रहे हैं. ल
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का विधान सभा के समय जो भी चुनावी घोषणा किया थे, एक भी पूरा अभी तक नहीं किया गया है. हम लोगों की मांग सरकार अगर पूरा नहीं करती है तो झारखंड सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. ज्ञापनं देने के दौरान मुख्य रूप से संदीप महतो, भवानी महतो, अनुपमा महतो, प्रताप महतो, हरि कुम्भकार, धरनीधर महतो, रानी प्रधान, अजीत उरावं, जितेन्द्र उरावं, दिनेश कुम्भकार, प्रतिमा महतो, संदीप कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur