चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पोटका और चन्द्री पंचायत अंतर्गत महतो पोटका द्वारा आयोजित मेला में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. आसनतलिया और हाथिया के छऊ कलाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य का रोमांचक प्रदर्शन किया गया. छऊ नृत्य के आयोजन समिति द्वारा विधायक सुखराम उरांव को बतौर मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, मगर उनकी अनुपस्थिति में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सन्नी उरांव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर छऊ कलाकारों को प्रोत्साहित किया.
आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि सन्नी उरांव सहित मंचासीन सभी अतिथियों को माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य सहित विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, दोड़ाय जोंको, विनय प्रधान, झामुमो के युवा नेता अमर सिंह बोदरा, प्रदीप महतो, हरि कांड़ेयाॉंग, चन्द्र मोहन तांती आदि मौजूद रहे.