सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में ईद- उल- जुहा (बक़रीद) पर्व को लेकर की गई तैयारीयों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत किया गया. गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ अन्य विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने क्रमवार सभी क्षेत्रों के थाना प्रभारियों एवं बीडीओ, सीओ से उनके–उनके प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों की समीक्षा कर संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व/ त्यौहार संपन्न कराने को लेकर संदेश देने, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी ना करने तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं किया जाए इसको लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा पूर्व में थाना क्षेत्रों में जहां- जहां किसी तरह की कोई सांप्रदायिक घटना हुई है या वर्तमान में किसी बात को लेकर तनाव है, संबंधित स्तर मे विशेष निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि पर्व- त्यौहार में यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने या किसी अन्य धर्म जाति के विरुद्ध टीका- टिप्पणी करते हैं तो उन पर सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ थाना प्रभारी नमाज़ स्थल एवं कुर्बानी तथा अन्य कार्यक्रमों में सौहार्द बनी रहे इसे सुनिश्चित करेंगे. सभी मस्जिदों के सचिवों से संपर्क में रहेंगे. जरूरतनुसार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करेंगे, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी करेंगे. साइबर सेल को वाट्सएप एवं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने, उनकी निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपनी नेटवर्किंग मज़बूत रखने और संवेदनशील इलाकों के सूचना तंत्र को सक्रिय करने को कहा. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी संपर्क में रहने और आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरे से निगरानी करना सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने कहा क्षेत्र में बीडीओ, सीओ थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी एक टीम की तरह काम करेंगे. वही सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर संवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार से त्यौहार में खलल उत्पन्न ना हो. उन्होंने कहा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी जिला एवं अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहेंगे. किसी भी तरह की सूचना को तुरंत साझा करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur