खरसावां- कुचाई में पिछले 36 घंटो से रूक- रूककर कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. साथ ही लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वही खरसावां- कुचाई में मौसम सुहावना हो गया है.
लगातार बारिश से खरसावां- कुचाई में अधिकतम 28 एवं न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दूसरी ओर सूख रही सोना और संजय नदी का जलस्तर बढने लगा है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजखरसावां- चाईबासा रेलमार्ग के कुदासिंगी रेलवे अंडरपास पुल पर बारिश का पानी भर गया है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है.
अंडरपास में दो से तीन फीट पानी भरने से पैदल व बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं. वाहन पानी में बंद होने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. रेलवे विभाग ने विभिन्न जगहों पर अपने क्रासिग गेट को हटाकर आवागमन हेतु अंडरपास पुलों को बनवाया है. कुदासिंगी में बने अंडरपास ब्रिज में बरसात का पानी भर गया है. लाखों रुपये की लागत से इन अंडरपास पुल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है. कुदासिंगी में बने अंडरपास में पानी भर जाने से यहां के ग्रामीण आक्रोशित हैं.
विदित हो कि सोमवार सुबह से आसमान के काले बादल छाए हुए है. दिन और रातभर रूक- रूककर बारिश होता रहा. मंगलवार सुबह से लगातार रूक- रूककर बारिश जारी है. बारिश थमने का नाम नही ले रहा है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur