आदित्यपुर/ Bipin Varshney शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रखंड स्तरीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया मारुति मिंज, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार, जेएसएस दयानंद प्रसाद ने भी प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने, हटाने, पता परिवर्तन करने समेत अन्य सूचनाएं सावधानीपूर्वक शामिल करने की जानकारी दी गई. बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह अंतिम मौका है. इसके बाद 2024 में चुनाव होने हैं. 18 साल उम्र के कोई भी मतदाता न छूटे इस पर विशेष ध्यान देना है. इसके अलावा गरुड़ ऐप डाउनलोड करने के तरीके की भी जानकारी दी गई.
मुख्य रूप से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर देवी प्रसाद एवं शंकर कुमार दास द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण शिविर में अंचल के बड़ा बाबू अशोक सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक विनय सिंह, राजेश्वर पंडित, राज किशोर भगत, गदाधर गोप, रंजीत कुमार, शंकर सतपथी, रोशन लाल महतो समेत प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद रहे.